CUJ : झारखंड की राजधानी रांची के ब्राम्बे स्थित प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट PG फाइनल ईयर के छात्रों के द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया. फ्रेशर्स पार्टी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य UG और PG के नए बच्चों का विश्वविद्यालय में स्वागत करना था.
इनकी रही उपस्थिति
आयोजन में कई तरह के कार्यक्रम हुई रैंप वॉक, डांस और गाने की प्रस्तुति छात्रों के द्वारा दी गई. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर देवव्रत सिंह, डॉक्टर राजेश कुमार, अमृत कुमार, रश्मि वर्मा, राम निवास सुथार, सुदर्शन यादव , अजेंगा मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में PG फाइनल ईयर के विधार्थियो का अहम भूमिका रही.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री से मिले सांसद Sanjay Seth, पीएम ने की खेल महोत्सव, टॉय बैंक और बुक बैंक की तारीफ