न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। इस ताजा हिंसा में पुलिस के एक कमांडो और एक छात्र समैत चार लोगों की मौत की खबर है। बीती रात इंफाल पश्चिम जिले में भीड़ ने दो वाहनों को आग लगा दी जबकि इंफाल पूर्वी जिले में गोलीबारी की भी घटना हुई है। बताया गया कि बिष्णुपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर मणिपुर पुलिस कमांडो सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई अन्य घायल हो गए।
मणिपुर में कहां-कहां हुई हिंसा?
- हिंसक भीड़ ने बीती रात ऐतिहासिक कांगला किले के पास महाबली रोड पर दो निजी वाहनों को जला दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भीड़ तितर-बितर हो गयी। इस मामले में कोई हताहत नहीं हुआ।
- इंफाल पश्चिम जिले के यिंगांगपोकपी के पास लाईकोट में दो समुदायों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी भी होती रही।
- बिष्णुपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर मणिपुर पुलिस कमांडो सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई अन्य घायल हो गए।
- मोइरांग तुरेल मापन में संदिग्ध आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य की जान कांगवई, सोंगडो और अवांग लेखई गांवों में तड़के चली गई।
यह भी पढ़ें: WB: खूनी तांडव में चुनाव आयोग साथ? भाजपा ने उठायी उंगली, ममता के सुपारी किलर हैं चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा