दवा कम्पनी के पूर्व जी. एम राजीव सिंह ने की आत्महत्या, देखिए सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर किसपर लगाया अपनी मौत का इल्जाम- VIDEO

dhanbada rajiv kumar, dhanbad news, dhanbad suicide

धनबाद के एक दवा कम्पनी के पुर्व जी. एम राजीव सिंह की आत्महत्या का मामला इन दिनों सुर्खियों में है.राजीव ने खुदकुशी से पहले वीडियो बनाकर पत्नी और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आत्महत्या करने से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने उसे और उनकी माँ को ‘‘बेहद प्रताड़ित’’ किया उन्होंने अपने चचेरे भाई और पत्नी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैँ. घटना 19th मार्च की है,धनबाद के बरटांड स्थित सीपी सिंह इंक्लेव में रहने वाले राजीव अपने रूम मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी उन्होंने इस घटना से पहले एक सुसइड नोट भी लिख छोड़ा था.

 

राजीव की माँ सावित्री ने आरोप लगाया कि पुत्र बड़ी कंपनी में नौकरी करता था, इसलिए घर पर समय नहीं दे पाता था। अगस्त 2023 में उसने उस कंपनी में नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वह पत्नी के साथ रहना चाहता था, लेकिन पत्नी और चचेरे भाई व अन्य तीनों आरोपियों ने मिल कर साजिश रची और सभी ने राजीव को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। झूठा केस दर्ज कर उस पर मानसिक दबाव बनाया गया। मेरे साथ भी मारपीट की गई। सावित्री का आरोप है कि अमृता व अन्य आरोपियों ने उनके फ्लैट को अपने नाम कराने का दबाव डाला।

परिजनों ने राजीव का वीडियो धनबाद थाना की पुलिस को भी दिया है। पुलिस वीडियो की फोरेंसिक जांच कराएगी। राजीव वीडियो में बोल रहे हैं कि पत्नी अमृता सिंह (बिनोद नगर त्रिमूर्ति मंदिर सावित्री सदन), चचेरे भाई सुजीत कुमार सिंह, साला नई दिल्ली पंचशील इनक्लेव निवासी राहुल शेखर, साले की पत्नी अंशुमाली गुप्ता और ससुर शशि शेखर ने मिल कर ऐसी परिस्थितियां पैदा कर दीं कि मैं दुनिया छोड़ दूं। मैं अपनी पत्नी और चचेरे भाई के कुकर्मों की सजा भुगत रहा हूं। अमृता शेखर और मेरा चचेरा भाई सुजीत ने मेरे पीठ के पीछे समाज में न स्वीकारे जाने वाले व समाज में घृणित माने जाने वाले कर्मों को किया। सबने मिल कर पैसों के लिए मुझे और मेरी मां को झूठे मुकदमे में फंसाया। “मैं मरने से पहले समाज से गुहार लगाता हूं कि इन आरोपियों को कभी बख्शा नहीं जाए”।

बता दें कि राजीव की मां सावित्री सिंह की शिकायत पर इन्हीं पांच लोगों के खिलाफ राजीव को आत्महत्या के लिए बाध्य करने की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट