पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। पूर्व पाकिस्तान पीएम को भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में 14 साल की सजा सुनाई गयी है। उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी दोषी करार दी गयी है और उन्हें 7 साल की सजा हुई है। भ्रष्टाचार का यह मामला अल-कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है। इसी भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान और बुशरा बीबी को दोषी ठहराया गया है। कोर्ट ने इमरान खान पर 1 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बुशरा बीबी पर यह जुर्माना 500,000 पाकिस्तानी रुपये का लगाया गया है। मामले की सुनवाई जस्टिस नासिर जावेद राणा ने की।
बता दें कि यह मामला दिसंबर 2023 में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा दायर किया गया था। इसमें इमरान खान, बुशरा बीबी और अन्य छह लोगों पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने भ्रष्ट तरीकों से बहरिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल जमीन हासिल की थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़े: 10 हजार बकायेदारों की बिजली काटने जा रहा झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम