Pakistan Imran Khan arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर उन्हें कहां ला जाये गया है, इसकी कोई सूचना नहीं है। इमरान खान की गिरफ्तारी से पूर्व उनके समर्थकों के बवाल की आशंका के मद्देनजर कोर्ट के बाहर पहले से ही भरी फ़ोर्स तैनात कर दिया गया था। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद समेत पूरे देश में तनाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गयी है।
बता दें, इमरान खान सरकारी तोहफों की बिक्री से मिली रकम को कथित तौर पर छिपाने के एक मामले में कोर्ट में पेश होने आये थे। पार्क रेंजर्स ने कोर्ट रूम से ही इमरान को गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने विदेश से मिले कीमती तोहफों की बिक्री का विवरण साझा नहीं करने के कारण उनके खिलाफ तोशाखाना मामला दायर किया था।
इमरान की पार्टी PTI ने अगवा किये जाने का किया दावा
पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी PTI के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दावा किया कि इमराम खान को कोर्ट परिसर से अगवा किया गया है। पार्टी का कहना है कि रेंजर्स के रूप में आये लोगों ने नेता को गर्दन से पकड़ कर अगवा किया है। पार्टी ने देश की जनता से आह्वान किया है कि वह सड़कों पर उतरे और इस घटना का विरोध करे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: बिहार में अपराधी क हौसला बुलंद बा! मोतिहारी ICICI बैंक लुटेरों से हो गयी पुलिस की मुठभेड़, 4 अपराधी घायल
यह भी पढ़ें – चुनावी साल की गणतंत्र परेड होने वाली है खास, कर्तव्य पथ पर अबकी बार सिर्फ महिलाएं