Former MP Monajir Hasan Resigns: पूर्व सांसद मोनजिर हसन (Former MP Monajir Hasan) ने जद (यू) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद मोनाजिर हसन (Former MP Monajir Hasan) ने जेडीयू के साथ ही आरजेडी पर भी जमकर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद मोनाजिर हसन ने कहा कि हमने अपने इस्तीफ़े की कॉपी सीएम नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह को भेज दिया है. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड पर आरोप लगाया है कि यहां पर अब लोकतंत्र नहीं रह गया है और ना ही जेडीयू में वरिष्ठ नेताओं का कोई सम्मान नहीं रह गया है. अल्पसंख्यक समाज के लोगों का महागठबंधन में कहीं भी कोई सम्मान नहीं है. सिर्फ वोट के लिए उन्हें साथ रखा जाता है. जब उन्हें पद देने की बात आती है तो ऐसे ही कुछ से कुछ दे दिया जाता है.
मोनाजिर ने कहा कि हमारे जैसे लोगो की पार्टी में कोई जगह नहीं है.क्योंकि पार्टी अपनी”पार्टी को सिर्फ और सिर्फ ललन सिंह अपनी मनमर्जी चला रहे हैं. किसी भी बड़े नेताओं का सम्मान नहीं है.’ दिशा से भटक गई है. अब अच्छे लोगो की पार्टी में कोई पूछ नहीं है.उन्ही की तरह पार्टी में कई लोग घुटन महसूस कर रहे हैं. वहीं जेडीयू के साथ ही मनोजिर हसन ने आरजेडी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब राष्ट्रीय जनता दल में भी मुसलमानों को भी जगह नहीं दी जा रही है. अब यहां पैसा के लेन देन से ही टिकट दिया जाता है. अब महागठबंधन की सरकार में मुसलमान अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं. मनोजिर हसन इससे पहले आरजेडी, जेडीयू के साथ बीजेपी मे भी रह चुके हैं.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : झारखंड सरकार ने नदिया हिंदू हाई स्कूल से ‘हिंदू’ शब्द को हटाया