झारखंड विधानसभा(Jharkhand Assembly) के शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन विधानसभा परिसर के अंदर हादसा हुआ है. पायलट गाड़ी ने पूर्व सांसद फुरकान अंसारी (Furkan Ansari) की गाड़ी पर जोरदार टक्कर मार दी जिसमें फुरकान अंसारी बुरी तरीके से घायल हो गए.
आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनके (Furkan Ansari)बेटे इरफान अंसारी भी साथ में अस्पताल गए.
बताया जा रहा है कि गाड़ी में बैठे पूर्व सांसद सीट बेल्ट नहीं पहने हुए थे.
ये भी पढ़ें : Jharkhand HC का सरकार से सवाल- नगर निगम और आरआरडीए के स्वीकृत पदों को भरने का क्या है प्लान?