झारखंड के बड़कागांव विधानसभा की पूर्व विधायक निर्मला देवी (Nirmala Devi) को जमानत मिल गयी है। उन्हें झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने जमानत दी है। आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसके बाद जमानत दी गयी। उनकी जमानत याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय और अम्बुज नाथम की कोर्ट में सुनवाई हुई.
शर्त के साथ दी गयी जमानत
झारखंड हाईकोर्ट से जमानत शर्त के साथ दी गयी है। हाईकोर्ट ने कहा है कि पूर्व विधायक निर्मला देवीं (Nirmala Devi) को निचली अदालत में बेल बांड भरने के बाद ही रिहा कया जाए। पूर्व विधायक निर्मला देवी बड़कागांव एनटीपीसी आंदोलन में हुई गोलीबारी में सजायाफ्ता हैं. इस मामले में रांची एमपी-एमएलए की कोर्ट ने उन्हें दस वर्ष की सजा सुनाई है. जिसके बाद से वह जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें : हैदराबाद से गढ़वा पहुंचे शूटर शफत अली, आदमखोर तेंदुए के आतंक का होगा अंत