नहीं रहे पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल, राम मंदिर ट्रस्‍ट के थे सदस्‍य

image source: social media

पूर्व आईपीएस अधिकारी और महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर कुणाल (Kishore Kunal) का पटना में निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे जानकारी के अनुसार उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ. हार्ट अटैक के बाद उन्हें तुरंत पटना के महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें नहीं बचाया जा सका। किशोर कुणाल अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने कई सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज गांव में हुई थी। इसके बाद उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से इतिहास और संस्कृत का अध्ययन किया और 1970 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने 1983 में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की. उसके बाद पुलिस सेवा से जुड़ गए और तमाम बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दी।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार  

ये भी पढ़ें : पुलिस ने नक्सली अड्डा भुसिया के करिया पहाड़ी से हथियारों का जखीरा किया बरामद, 5.56 बोर का कुल 414 जिंदा कारतूस बरामद