झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं, अगली सुनवाई 17 मई को
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी याचिका पर तुरंत सुनवाई से मना कर दिया। उनकी याचिका पर सुनवाई 17 मई को होगी। जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि ईडी को सुने बिना वह कोई आदेश नहीं दे सकते। हेमंत सोरेन ने देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार के लिए अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर कर जल्द सुनवाई की अपील की थी। मगर कपिल सिब्बल के बार-बार जोर देने पर कोर्ट ने 17 मई को मामला सुनवाई के लिए लगा दिया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: मांडर विधायक नेहा शिल्पी तिर्की पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज