असम के सीएम और झारखंड में भाजपा के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की झारखंड सरकार पर जासूसी कराने का आरोप बुधवार को गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया है. जहाँ उन्होंने चंपाई सोरेन की रेकी किए जाने की बात कही. उन्होंने झारखंड से दिल्ली तक उनपर दो लोगों के द्वारा नजर रखने की बात कही. इस दौरान एक महिला के साथ मिल कर संभवतः हनीट्रैप की कोशिश भी की गयी थी. लेकिन समय रहते दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपाई सोरेन किससे मिल रहे हैं, कहां जा रहे हैं, इसकी फोटो और पूरी जानकारी झारखंड सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे थे. चंपाई सोरेन के रांची से कोलकाता पहुंचने और कोलकाता से फिर दिल्ली जाने के दौरान उनका पीछा किया जा रहा था. एक ही फ्लाइट से दोनों रेकी करने वाले लोग भी साथ गए. इसके अलावा ताज होटल में उनके कमरे के बगल में ही कमरा बुक कर दोनों रह भी रहे थे. जब दोनों संदिग्ध से पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद को पत्रकार बताया. दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की तो इस बात का खुलासा हुआ कि दोनों युवक झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच के दारोगा थे. इनसे पूछताछ में जानकारी मिली कि उनकी ड्यूटी लगाई गई थी. जब भी चंपाई सोरेन दिल्ली जा रहे थे, उनके पीछे दो पुलिसकर्मी लगाए जाते थे. इस मामले में चंपाई सोरेन ने मामला दर्ज कराया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
इसे भी पढें: रिम्स में जूनियर डॉक्टर्स और सुरक्षा जवानों में पहले एक दूसरे पर वार, फिर दोनों ओर से एफआईआर