पतंगबाजी करते दिखे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री Raghubar Das, कहा-बचपन की याद आ गई

Raghubar Das Jharkhand: पतंगबाजी जब आम लोग करे तो शायद मस्ती है उत्सव है मगर जब एक बड़ा नेता पतंगबाजी में अपना हुनर दिखाए तो मस्ती के साथ चर्चा का विषय बन जाता है. जमशेदपुर के सूर्य मंदिर परिसर में झारखण्ड के पूर्ब मुख्य मंत्री और ओडिसा के पूर्ब गवर्नर रहे रघुवर दास पतंग उड़ाने दिखे जहा इस उत्सव अयोजन में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता के साथ पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू मौजूद रही. वहीं मंदिर के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह सामिल हुए जहा रघुवर दास ने कहा की यह हमारी संस्कृति है. हमारी वर्षो पुरानी ख़ुशी मनाने की परम्परा है जिसको हम मकर के साथ मानते है. यह आयोजन को हम मस्ती का आयोजन कहते है. जो पहली बार जमशेदपुर हुआ आगे भी इसी तरह निरंतर चलते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: सांसद विजय हांसदा की अध्यक्षता में विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

Raghubar Das Jharkhand