झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा श्रेणी के तहत पूरी सुरक्षा दी जा रही है। पुलिस मुख्यालय, रांची के अनुसार, उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है। मीडिया में जो आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनकी सुरक्षा में कमी आई है, वे पूरी तरह से गलत और आधारहीन हैं। चंपई सोरेन को वर्तमान में भी मानकों के अनुसार सुरक्षा बल प्रदान किया जा रहा है।