पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी Champai Soren ने अपने गांव में परिवार के साथ किया मतदान   

Champai Soren Vote: पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने अपने गांव में झिलिंगगोडा में मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने चंपाई सोरेन के साथ उनकी पत्नी मनको सोरेन, पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन समेत दोनों पुत्रवधू भी भी मौजूद थी। सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्र पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों का अभिवादन किया .मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मीडिया से बातचीत के क्रम में राज्यवाशियों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार के प्रयोग करने का अपील किया।

18 साल के पोते ने पहली बार किया मतदान

मतदान केंद्र पर चंपाई सोरेन के साथ उनके 18 वर्षीय पोते वीर सोरेन ने भी पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे।चंपई सोरेन ने उत्साहवर्धन कर पोते को भी मताधिकार का प्रयोग कराया।