समाचार प्लस
Breaking झारखंड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Time Out Rule Controversy :146 साल के इतिहास में पहली बार ‘एक गेंद  पर दो खिलाड़ी आउट’, मैथ्यूज की नाराजगी अपनी जगह, नियम तो नियम है

For the first time in the history of 146 years, 'two players out on one ball'

Time Out Rule Controversy : World Cup 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गये मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज का आउट होना एक अनोखी घटना तो है ही, क्या आपने सोचा है कि क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि गेंद एक फेंकी गयी और आउट दो बल्लेबाज हुए। क्योंकि सदीरा समराविक्रमा 24.2 ओवर में आउट हुए और उस ओवर की जब तीसरी गेंद (24.3) धनंजय डि सिल्वा को फेंकी गयी उससे पहले एंजेलो मैथ्यूज आउट हो चुके थे। आप कह सकते हैं कि ऐसा तो वाइड गेंद फेंके जाने पर भी हो सकता है। अगर ऐसा है तो गेंद फेंकने पर ही होगा। फिर स्कोर बोर्ड भी तो बदल जायेगा। मगर एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट होने के केस में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। समराविक्रमा के आउट होने के बाद बिना कोई गेंद फेंके मैथ्यूज को भी पैवेलियन लौटना पड़ा। इस तरह श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले क्रिकेटर बन गये।

आखिर घटना क्या हुई?

सदीरा समराविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज मैदान में 1.50 मिनट के अन्दर पहुंच चुके थे, लेकिन तभी उनके हेलमेट की पट्टी टूट गई और उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया। इस प्रक्रिया में हुई देर हुई तब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील और अंपायर को मैथ्यूज को आउट देते हुए पैवेलियन भेज दिया। मैथ्यूज समय पर तो मैदान में पहुंच चुके थे, लेकिन 3 मिनट के अन्दर उन्होंने बल्लेबाजी शुरू नहीं कर पायी थी। इसलिए अम्पायर को उन्हें आउट देकर मैदान से बाहर भेजना पड़ा। हालांकि आउट देने से पहले अम्पायर ने बांग्लादेश के कप्तान से पूछा भी था- क्या आप अपनी अपील को लेकर गंभीर हैं?

एंजेलो मैथ्यूज ने निकाली अपनी भड़ास

मैच खत्म हो जाने के बाद भी एंजेलो मैथ्यूज विवादित तरीके से आउट होने को नहीं भूले और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेशी कप्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “इस मैच से पहले मेरे मन में शाकिब के लिए काफी सम्मान था, लेकिन आज उन्होंने सबकुछ खो दिया है। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था। मेरे पास क्रीज पर जाकर तैयार होने के लिए 2 मिनट थे, जो मैंने किया, लेकिन मेरा हेलमेट खराब हो गया, और उसके बाद पता नहीं उनकी व्यावहारिक बुद्धि को क्या हुआ? जाहिर तौर पर यह शाकिब और बांग्लादेश के लिए शर्मनाक है। अगर आप इतनी निचले स्तर पर गिरकर क्रिकेट खेलना चाहते तो मुझे लगता है कि कुछ बहुत ज्यादा गलत हो रहा है।”

अगर मैं गलत तो नियम बदले आईसीसी – शाकिब उल हसन

अपनी हो रही आलोचना के बीच  बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है और अगर यह खेल भावना के विपरीत है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को नियमों में बदलाव करना चाहिए।.

क्या है टाइम आउट का पूरा नियम?

टाइम आउट की व्याख्या आईसीसी लॉ बुक में  40.1.1 क्लॉस के तहत की गयी है। लॉ कहता है कि अगर किसी बल्लेबाज का विकेट गिरता है या कोई बल्लेबाज रिटायर होता है। इस स्थिति में दूसरा बल्लेबाज (जो क्रीज पर आता है) उसके पास क्रीज पर आकर पहली गेंद खेलने के लिए दो मिनट का समय होता है। वहीं अगर नया बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर आता है तो दूसरे बल्लेबाज को, दो मिनट के अंदर अगली गेंद खेलनी होती है। अगर तय समय में ऐसा नहीं हो पाता है तो, मैदान पर आने वाले नए बल्लेबाज को ही दोनों कंडीशन में आउट करार दिया जा सकता है। इस तरह के विकेट को Time Out कहा जाता है।

40.1 Out Timed out

40.1.1 After the fall of a wicket or the retirement of a batter, the incoming batter must, unless Time has been called, be ready to receive the ball, or for the other batter to be ready to receive the next ball within 3 minutes of the dismissal or retirement. If this requirement is not met, the incoming batter will be out, Timed out.

40.1.2 In the event of an extended delay in which no batter comes to the wicket, the umpires shall adopt the procedure of Law 16.3 (Umpires awarding a match).  For the purposes of that Law the start of the action shall be taken as the expiry of the 3 minutes referred to above.

40.2 Bowler does not get credit

The bowler does not get credit for the wicket.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ‘रांची सिटी एसपी पर ED के अधिकारियों को फंसाने का दबाव बनाया जा रहा है’, बाबूलाल ने ‘X’ पर सीएम हेमंत को दी चेतावनी

Time Out Rule Controversy