समाचार प्लस
Breaking झारखंड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Fodder Scam Case: चारा घोटाला केस में 28 अगस्त को 125 अभियुक्तों पर अंतिम फैसला

image source : social media

Fodder Scam Case: 26 साल पुराने चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में बहस पूरी हो गई है. चारा घोटाला केस (Fodder Scam Case) में अभियुक्तों की संख्या के हिसाब से सबसे बड़े इस मामले में कुल 125 अभियुक्तों पर फैसला आएगा. सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब 28 अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी.

दरअसल डोरंडा कोषागार से 36.26 करोड़ की हुई अवैध निकासी (Fodder Scam Case) से जुड़े इस केस में  125 आरोपी फिलहाल ट्रायल फेस कर रहे हैं. यह घोटाला साल 1990 से 1995 के बीच किया गया था. मामले में (Fodder Scam Case) 45 लोक सेवक एवं 9 महिला आरोपी भी शामिल हैं. ट्रायल के दौरान 62 आरोपियों का निधन हो चुका है.

ये भी पढ़ें : ADR Report: देश के 5वें सबसे गरीब MLA हैं झारखंड के मंगल कालिंदी, जानें कौन हैं देश के सबसे अमीर और गरीब विधायक