Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में चुनाव प्रचारों में अपना दम दिखा चुकी पार्टियों को अब जनता अपना दम दिखा रही है। इसके साथ ही 13 मई को पता चल जायेगा कौन-सी पार्टी जनता के दिलों में कितना उतरने में कामयाब रही है। कर्नाटक विधानसभा की 224 विधानसभा सीटों पर 2615 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदाता सुबह से ही कतारों में लगकर मतदान कर रहे हैं। चुनाव लड़ने वालों में कई बड़े नेता भी हैं। जिनमें मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखिया एचडी कुमारस्वामी जैसे दिग्गज नेता भी मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने कर्नाटक में की 224 विधानसभा सीटों के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं।
2615 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 2,430 पुरुष उम्मीदवार, 184 महिला उमीदवार और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में कुल 5.31 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 2.66 करोड़ पुरुष और 2.64 करोड़ महिलाएं हैं।
पार्टियों को दागियों से परहेज नहीं
उम्मीदवारों के पंजीकरण के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ रहे कुल 2,615 उम्मीदवारों में से 581 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनें 404 उम्मीदवारों के खिलाफ तो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें सर्वाधिक आपराधिक मामले वाले 122 उम्मीदवार कांग्रेस के हैं, भाजपा भी कम नहीं है, उसके भी 96 उम्मीदवार दागी हैं।
निर्मला सीतारमण ने बताया किसे दिया वोट!
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के विजय नगर के मतदान केंद्र में अपना वोट दिया। वोट देने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि वह चाहती हैं कि बेंगलुरु में इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योगों का और विकास हो, इसके लिए उन्होंने वोट दिया है। मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें – इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सुलग रहा पाकिस्तान, धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद
यह भी पढ़ें: MI vs RCB: मुंबई ने बंगलुरु को छह विकेट से दी मात, सूर्यकुमार यादव और नेहल वधेरा के तूफानी अर्द्धशतक
Karnataka Elections 2023