PM Modi FM Radio: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को लोहरदगा, गोड्डा और बरहरवा के लोगों को सौगात दिया . उन्होंने आकाशवाणी में एफएम रेडियो का ऑनलाइन उद्घाटन किया (FM Radio Jharkhand). गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सांसद लगातार गोड्डा में एफएम के लिए प्रयासरत थे. उन्होंने गोड्डा में एफएम रेडियो (FM Radio Jharkhand) की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को वर्चुअल मोड में देश में 91 एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया .(FM Radio Jharkhand) इनमें से तीन 100 वाट एफएम ट्रांसमीटर झारखंड के लोहरदगा, गोड्डा और बरहरवा में स्थित है. उद्घाटन सुबह 11 बजे हुआ . सभी एफएम की आवृति 100.1 मेगा हर्टज है. लोग विविध भारती और संगीत के अलावा समाचार भी एफएम पर सुन पाएंगे. उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य मंत्री सूचना प्रसारण डॉ एल मुरुगन भी मौजूद रहे.
ये राज्य शामिल
बयान में कहा गया है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं.