Flyover Ramp विरोध : 22 मार्च को रांची बंद का आह्वान, काला पट्टा लगाकर मनाएंगे सरहुल

siramtoli news

केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली के सामने फ्लाइओवर के रैंप निर्माण का विरोध बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर आज करम टोली धूमकुड़िया भवन में सरना समाज के द्वारा प्रेस वार्ता कर मशाल जुलूस और बंदी का आह्वान किया, 21 मार्च को मशाल जुलूस और 22 मार्च को आवश्यक सेवा को छोड़कर पूर्ण रांची बंद का आह्वान किया गया, अगर इसपर भी सरकार नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे और किसी भी हाल में रैंप की ढलाई नहीं होने देंगे, राज्य की अबुआ सरकार कान में रुई और आंख में काला चश्मा पहनकर सोयी हुई है.