केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली के सामने फ्लाइओवर के रैंप निर्माण का विरोध बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर आज करम टोली धूमकुड़िया भवन में सरना समाज के द्वारा प्रेस वार्ता कर मशाल जुलूस और बंदी का आह्वान किया, 21 मार्च को मशाल जुलूस और 22 मार्च को आवश्यक सेवा को छोड़कर पूर्ण रांची बंद का आह्वान किया गया, अगर इसपर भी सरकार नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे और किसी भी हाल में रैंप की ढलाई नहीं होने देंगे, राज्य की अबुआ सरकार कान में रुई और आंख में काला चश्मा पहनकर सोयी हुई है.
वीडियो प्लेयर
00:00
00:00
वीडियो प्लेयर
00:00
00:00
वीडियो प्लेयर
00:00
00:00
वीडियो प्लेयर
00:00
00:00