आईपीएल में सितारों का फ्लॉप शो जारी, सबसे आगे रोहित शर्मा, संन्यास की मिलने लगी सलाह!

आईपीएल देश ही नहीं, बल्कि क्रिकेट दुनिया का एक बड़ा मेगा शो है। इस मेगा शो में क्रिकेट जगत के सितारों का जमघट लगता है। महंगी बोली पर टीमों के फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदते हैं। उनके फैंस से भी बड़ी उम्मीदें रखते हैं। लेकिन जब ये सितारे क्रिकेट के मैदान में पिटने लगते हैं तो उनके फ्रेंचाइजी की तकलीफें समझी जा सकती हैं, फैंस जिनके कारण इन सितारों का जलवा रहता है, उन्हें भी बड़ी निराशा होती है। और ऐसा आईपीएल 2025 में भी हो रहा है।

टीमें जीत रही हैं, हार रही हैं, यह सिलसिला तो चल रहे है, लेकिन कुछ सितारों से मैदान पर ज्यादा उम्मीदें पाल ली गयी हैं, वे अपने फैंस को लगातार निराश कर रहे हैं। इन सितारों में मुम्बई इंडियंस के रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। रोहित शर्मा ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें तीनों में ही वह फेल साबित हुए हैं। सोमवारर को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ वह 13 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल की रोहित की शुरुआत 0 से हुई थी। दूसरे मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गये मैच में वह मात्र 8 रनों का ही योगदान कर सके। यहां यह बताना भी जरूरी है कि शुरुआत के दो मैच हारने के बाद सोमवार को मुम्बई ने अपना पहला मैच जीता था। अगर रोहित शर्मा अपने साथी ओपनर बल्लेबाज के साथ अच्छी शुरुआत दे देते तो हो सकता है, मुम्बई इनमें से कम से कम एक मैच तो अवश्य जीत सकती है। आलम तो यह है कि लोग अब रोहित शर्मा को संन्यास लेने की भी सलाह देने लगे हैं। सही मायनों में अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच छोड़ चुके रोहित शर्मा अब इस फॉर्मेट में फिट नहीं बैठ रहे हैं। वैसे, वह इन दिनों जितनी क्रिकेट खेल रहे हैं, उसमें उनका प्रदर्शन भी कोई खास नहीं चल रहा है।

रोहित शर्मा ही अकेले खिलाड़ी नहीं है, जिनका फ्लॉप शो आईपीएल में चल रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे झारखंड के ईशान किशन को भी इसमें फिलहाल तो शामिल किया जा सकता है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में 106 रन ठोंककर सनसनी फैलाने वाले ईशान किशन इसके बाद दो मैचों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल सके। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि अभी पूरा टूर्नामेंट बाकी है, लेकिन फिलहाल ईशान किशन ने अपने पहले मैच से जो उम्मीदें जगायी थीं, उसके बाद उनके प्रदर्शन से उनके फैंस जरूर निराश हुए हैं।

इस कड़ी में एक नाम राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायवाल का भी लिया जा सकता है। सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाफ उन्होंने 29 रन जरूर बनाये, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह सिर्फ 4 रन ही बना पाये। यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चलने का खमियाजा निश्चित रूप से राजस्थान रॉयल्स को भुगतना पड़ है। राजस्थान 3 मैचों में 2 मैच गंवा कर पॉइंट टेबल में इस समय नौवें नम्बर पर है।

स्टार खिलाड़ियों में ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है। इनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स एक मैच जीत कर और एक मैच गंवा कर फिलहाल पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। फिर भी दिल्ली कैपिटल्ट के खिलाफ 0 और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रनों का प्रदर्शन अच्छा तो नहीं कहा जा सकता।

खैर, जो भी हो, अभी तो आईपीएल 2025 में कुल 12 मैच ही खेले गये हैं। अभी टूर्नामेंट को लम्बा सफर तय करना है। हो सकता है, आगे के मैचों में इन स्टार खिलाड़ियों का अच्छा और जोरदार प्रदर्शन देखने को मिले।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Sarhul 2025: पाहन ने इस साल सामान्य से कम बारिश का लगाया अनुमान! जानें, क्या है सरहुल की मान्यता