Brain Malaria in Sahibganj : साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड स्थित आदिम जनजातियों के गांव नगरभिट्ठा में अज्ञात बीमारी से पिछले 10 दिनों में पांच आदिम जनजाति पहाड़िया बच्चों की मौत हो गई है। गांव के दर्जनभर बच्चे और युवक अब भी बीमार हैं, जिनके रक्त की जांच रविवार को कराई गई। शुरुआती जांच के क्रम में कुछ नाबालिग बच्चों के ब्रेन मलेरिया से पीड़ित होने की बात कही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां कैंप कर रही है। गौरतलब है कि इस बीमारी में सिर दर्द, शरीर गर्म होना, उल्टी होना, डायरिया होना एवं बेहोश होने पर मौत हो जाती है। (Brain Malaria in Sahibganj)
साहिबगंज जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार संथाली ने भी पांच बच्चों के मौत की पुष्टि की है। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक एक नाबालिग बच्चों की मौत रविवार को हुई है जबकि दो की मौत शनिवार को वहीं दो बच्चों की मौत कुछ दिन पूर्व हुई थी।
क्या हैं बीमारी के लक्षण
इधर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बीमारी के लक्षण के बारे में बताया, जिसमें अचानक से सिर दर्द,उल्टी,तेज बुखार और शरीर पीला होने के साथ-साथ पेट फूलने के साथ साथ एक दो दिनों में रोगी की मौत हो जाती है। अचानक गांव में फैली इस बीमारी से वहां के ग्रामीण काफी भयभीत हैं।इधर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में ही कुछ दिन चिकित्सकों को कैम्प कर इलाज करने की मांग की है। (Brain Malaria in Sahibganj)
पीड़ित ग्रामीण , मंडरो
इन बच्चों की हुई मौत
1.एतवारी पहाड़ीन ( 2 वर्ष) -पिता बीजू पहाड़िया 2. बेफरे पहाड़िया ,4 वर्ष – पिता गोले पहाड़िया 3. जीता पहाड़ीन – पिता चांदू पहाड़िया 4. सजनी पहाड़ीन – पिता सोमरा पहाड़िया 5. विकास पहाड़िया – पिता आसना पहाड़िया।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : कोलकाता का व्यवसायी कोडरमा में लापता, छह दिन बाद भी नहीं मिला सुराग