गैंगस्टर अमन साहू के नाम से दहशत फैलाने वाला पांच आरोपी गिरफ्तार, हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता

hazaribag police, hazaribagh police, hazaribagh news, aman sahu, gangster aman sahu

हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव थाना क्षेत्र के सांड और हरली गांव में ट्रैक्टर जलने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि 13 और 14 में को पांच ट्रैक्टरों को जलाया गया था और क्षेत्र में दहशत फैलाने की काम की गई थी। चुनाव के दौरान पुलिस व्यस्त थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए गौतम कुमार अरुण कुमार अशोक कुमार सुनील कुमार ग्राम हरली थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग और पांचवा कुलदीप कुमार गोंडलपुरा थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग निवासी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अमन साहू गैंग के नाम से पर्चा छोड़कर ट्रैक्टर जलाने और लेवी लेने का काम करते थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी कट्टा जिंदा गोली रंगदारी का हस्तलिखित पर्चा मोबाइल मोटरसाइकिल और आग लगाने की सामग्री बरामद की गई है।

हजारीबाग से सुबोध कुमार की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: धनबाद पुलिस चुनावी ड्यूटी में व्यस्त, शहर के चोर मस्त, हर दिन हो रही चोरियां