Firing in Wasseypur: धनबाद का वासेपुर इलाका आज एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस गोलीबारी में गैंस्टर फहीम खान (Fahim Khan) का बेटा इकबाल खान (Iqbal Khan) के जख्मी होने की खबर है। वहीं, उसके एक साथी की मौत की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार वासेपुर के आरा मोड़ मंदिर मैदान के पास दो लोगों ने फहीम खान के बेटे को टारगेट कर गोलियां दाग दी। फायरिंग में इकबाल और उसका एक साथी बेतरह जख्मी हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकलने में कामयाब रहे। दोनों हमलावर एक ही बाइक पर सवार थे। फायरिंग की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग मौका-ए-वारदात पर जमा हो गये। खून से लथपथ इकबाल और उसके साथी को असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ढोलू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इकबाल को दुर्गापुर रेफर किया गया है।
चर्चित गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र इकबाल खान पर गोलीबारी हुईं। जिसमे दो लोगों को गोली लगने की सूचना सामने आ रही है। बताया जाता है कि वासेपुर के आरा मोड़ मंदिर मैदान के समीप दो अज्ञात हमलावरों ने फहीम खान के पुत्र इकबाल खान तथा उसका सहयोगी ढोलू के ऊपर फायरिंग हुई। जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए। गोलीबारी के बाद बाइक सवार हमलावर फरार होने में कामयाब हो गए। झारखंड के धनबाद में दो लोगों पर फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां वासेपुर में गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है, जिसमें इकबाल समेत दो लोग गोली लगने से घायल हुए हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. हमलावरों की खौज में छापेमारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक वासेपुर के आरा मोड़ मंदिर मैदान के पास दो अज्ञात हमलावरों ने इकबाल खान और उसके सहयोगी ढोलू के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें घटना में दोनों बुरी तरह घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढें: PM Prasad बने Coal India के नए CMD, समचारप्लस की खबर पर लगी मुहर, जानिए CMD के बारे में सबकुछ