समाचार प्लस
Breaking अपराध झारखंड झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Firing in Ranchi: एलएन मिश्रा कॉलोनी में युवक पर फायरिंग, सिर और आंख में लगी गोली

image source : social media

Firing in Ranchi:  राजधानी रांची में गोली चलने की घटना (Firing in Ranchi) हुई है. जिसमें एक युवक घायल हो गया है. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना पंडरा ओपी क्षेत्र की है.

रांची (Firing in Ranchi) के पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित एलएन मिश्रा कॉलोनी में मनीष नाम के युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. जिसके बाद मनीष को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.रांची के सिटी एसपी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है, हमलावरों की तलाश में पुलिस लगी हुई है.

जानकारी के  मुताबिक युवक रांची के अपर बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में काम करता है. वह एलएन मिश्रा कॉलोनी स्थित अपने घर के बाहर खड़ा था तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में युवक के एक आंख में गोली लग गई. फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पर वहां पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

मनीष के घायल होने की सूचना पर उसके मामा और बहन भागे-भागे अस्पताल पहुंचे. हालांकि दोनों को गोलीबारी के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. मनीष के परिजनों ने बताया कि वह रांची के एक दुकान में काम करता हैं और उसकी मां दिल्ली में रहती है. गोली लगने से घायल मनीष की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. गोली उसकी आंख को भेदते हुए सिर में फंसी हुई है.(Firing in Ranchi)

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस , झारखण्ड – बिहार

ये भी पढ़ें : मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिखाई दरियादिली, सड़क दुर्घटना में घायल को पहुंचाया अस्पताल