रांची के रुइन हाउस के बाहर दो पक्षों में झड़प के बाद हुई फायरिंग

राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित रुइन हाउस में विवाद के बाद मारपीट व हंगामा का मामला सामने आया है. घटना देर रात की है. मोरहाबादी स्थित रुइन हाउस में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जिसके बाद जमकर मारपीट व हंगामा हुआ. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग बरियातु थाना पहुंचे है. जहां दोनो पक्षों ने एक-दूसरे पर लिखित शिकायत दर्ज किया.
रात के 2 बजे रुइन हाउस के गेट के पास फायरिंग की घटना हुई. बता दें कि रुइन हाउस में रात दो बजे तक बर्थ डे पार्टी चल रही थी. इस दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद फायरिंग की घटना हुई. सदर डीएसपी सहित बरियातू थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और खोखा को पुलिस ने जब्त कर लिया है. एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस रुइन हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं.