हजारीबाग शहर के कनहरी रोड जमीन की वर्चस्व की लड़ाई में गोली चलाई गई। गोली की घटना में कांग्रेस नेता डॉ प्रकाश कुमार घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में हजारीबाग के निजी अस्पताल में इलाज कर रांची रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में डीएसपी राजीव कुमार ने कहा कि जमीन की लड़ाई में देर संध्या गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है फिलहाल एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है उसे पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला : इस संबंध में दूसरा पक्ष तालेश्वर प्रसाद ने बताया कि 5 एकड़ जमीन आज से कुछ वर्ष पहले कन्हरी रोड में अपनी जमीन थी। जिस पर फर्जी दस्तावेज बना कर प्रकाश कुमार और उनके गुंडे जबरन बाउंड्री और दरवाजा तोड़कर अपना दखल करने की कोशिश करते थे जिसका खाता संख्या 22 प्लॉट संख्या 190 है। उक्त जमीन रेशमी देवी के नाम से दर्ज है। कई बार पुलिस को प्रकाश कुमार के कार्यों की जानकारी दी गई लेकिन कार्रवाई नहीं हो सका।