Fire in Deoghar AIIMS – झारखंड के देवघर जिले में स्थित एम्स (AIIMS) अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में भीषण आग लग गयी। बताया जा रहा है कि एम्स अस्पताल की बिल्डिंग संख्या बी के निर्माणाधीन भवन में मजदूर काम कर रहे थे। घटना (Fire in Deoghar AIIMS) की वजह भवन के नीचे जमा कूड़े के ढेर में आग लगने से हुई. मौका रहते आग पर काबू पा लिया गया. लपटें इतनी तेज थीं कि आग से भवन को भी क्षति पहुंची है.
लोगों के बीच मच गई भगदड़
एम्स अस्पताल में आग की घटना (Fire in Deoghar AIIMS) को लेकर वहां काम कर रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इसके बाद वहां काम कर रहे लोगों ने तत्काल अस्पताल में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. पुलिस टीम के साथ साथ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौके पर तुरंत पहुंच गई. साथ ही स्थानीय स्तर पर भी आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया.
‘आग पर काबू पा लिया गया है’
एम्स के निदेशक डॉक्टर सौरभ वार्ष्णेय के मुताबिक फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि भवन के अंदर कुछ नुकसान नही हुआ है। अभी भवन का निर्माण कार्य ही चल रहा था। एम्स की व्यवस्था से ही तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। डॉक्टर वार्ष्णेय के मुताबिक भवन अभी एम्स को हैंडओवर भी नही हुआ है।भवन के बाहर सीमेंट का खाली बोरा था, जिस पर वेल्डिंग की चिंगारी गिरने से आग भड़क गई थी।
ये भी पढ़ें :जीतन राम मांझी की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, बिहार में बनेंगे नए समीकरण?