आदित्यपुर : झारखंड के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इच्छापुर मैदान के पास स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। घटना में बैंक के भवन को काफी नुकसान हुआ, जबकि एक बाइक जलकर खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12:30 बजे किसी ने बैंक के पास खाली भूखंड में पड़े सूखे पत्तों में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास में खड़ी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें तेज़ होने के कारण यह झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के भवन तक पहुंच गई जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए झारखंड अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। घटनास्थल के पास जिंदल कंपनी के पाइप रखे हुए थे, जो आग की चपेट में आ गए। इससे आग और भयावह हो गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बैंक को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस आग में बैंक के महत्वपूर्ण दस्तावेजों और संपत्ति को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस भी घटना की जांच कर रही है कि सूखे पत्तों में आग किसने और क्यों लगाई थी। फिलहाल दमकल विभाग और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।