Fire broke out in Damro building Ranchi: राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित गाड़ीखाना के पास दामरो भवन (Damro building Ranchi) में आग लग गयी। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग सबसे ऊपर के तल्ले में लगी।
आग लगने के बाद बिल्डिंग (Damro building Ranchi) के ज्यादातर लोग बाहर निकल गए और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि आशंका शॉर्ट सर्किट होने की वजह से बिल्डिंग (Damro building Ranchi) में आग लगी है।