भागलपुर सदर अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस में लगी आग, पहले भी हो चूका है हादसा- VIDEO

bhagalpur fire, bhagalpur, bhagalpur news, bahgalpaur ambulance fire, भागलपुर, भागलपुर एम्बुलेंस में लगी आग

भागलपूर सदर अस्पताल परिसर में खड़ी पुरानी एंबुलेंस की गाड़ी में आग लग गई. आग लगने से एंबुलेंस गाड़ी धु धु कर जल गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू कुमार और आशुतोष मौक़े पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग के गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। बता दें कि आज से कुछ दिन  पहले भी सदर अस्पताल परिसर में खड़ी पुरानी एंबुलेंस की गाड़ी में आग लगी थी जिसमें की कई एंबुलेंस की गाड़ियां जलकर खाक हो गई थी.

इसे भी पढें: काराकाट लोकसभा से पावर स्टार पवन सिंह ने किया नामांकन, समर्थकों में उत्साह