सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में सफल रहीं. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, आग की चपेट में आने से दोनों गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं हैं. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक आग की घटना मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 के पास मुख्य सड़क की है. बता दें कि प्रशासनिक व्यवस्था की तत्परता की वजह से आग पर तुरंत काबू पाया जा सका. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गईं. राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बता दें कि एकादशी होने के कारण महाकुंभ में आज ( शनिवार ) को भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची है।
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : रांची के धुर्वा में स्कूल वैन और पुलिस वाहन में टक्कर का CCTV आया सामने, घायल चालक की इलाज के दौरान मौत- VIDEO