महाकुंभ में फिर लगी आग, 2 गाड़ियां जलीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

mahakumbh fire,mahakumbh fire accident today,mahakumbh fire news,mahakumbh fire safety,mahakumbh massive fire news,fire brigade mahakumbh,fire in mahakumbh,mahakumbh fire today news,mahakumbh fire reason,mahakumbh fire update,mahakumbh 2025,mahakumbh fire accident,mahakumbh mela,prayagraj mahakumbh 2025,mahakumbh 2025 live,kumbh mela fire,2025 mahakumbh in prayagraj,fire at kumbh mela,ats mahakumbh,fire at kumbh,mahakumbh fire news hindi,mahakumbh
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लगने की घटना हुई है. शनिवार की सुबह मेला क्षेत्र में खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.  महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में खड़ी दो गाड़ियों में शनिवार (25 जनवरी) को आग लग गई.

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में सफल रहीं. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, आग की चपेट में आने से दोनों गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं हैं. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक आग की घटना मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 के पास मुख्य सड़क की है. बता दें कि प्रशासनिक व्यवस्था की तत्परता  की वजह से आग पर तुरंत काबू पाया जा सका. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गईं. राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बता दें कि एकादशी होने के कारण महाकुंभ में आज ( शनिवार ) को भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची है।

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : रांची के धुर्वा में स्कूल वैन और पुलिस वाहन में टक्कर का CCTV आया सामने, घायल चालक की इलाज के दौरान मौत- VIDEO