SpiceJet: पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे स्पाइस जेट (SpiceJet) के विमान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि विमान की पटना एयरपोर्ट पर फिर से सुरक्षित लैंडिंग हो गई है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट की विमान संख्या 723 में आग लग गई थी, जिसे सुरक्षित लैंड कराया गया. आग की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। विमान की लैंडिंग होने के बाद यात्रियों को विमान से बाहर निकाला जा रहा है।
पटना के एसएएसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, तो उसके एक इंजन से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया गया। इसके बाद विमान की एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। विमान के इंजन में आग किस वजह से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें : Agnipath Protest: रेलवे ने किया इन ट्रेनों को कैंसिल, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट