Rohini Acharya FIR: छपरा बवाल मामले में Lalu Yadav की बेटी Rohini Acharya के खिलाफ FIR, लगाईं गईं कई गंभीर धाराएं

Rohini Acharya FIR

Rohini Acharya FIR: छपरा बवाल मामले में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य पर बीजेपी नेता ने केस दर्ज कराया है. रोहिणी आचार्य पर मारपीट, बूथ लूटने और हत्या की कोशिश करने की धाराओं में नगर थाने में केस दर्ज की गई है. ये सभी गैर जमानती धाराएं हैं. बता दें कि छपरा बवाल में मृतक चंदन कुमार के परिवार के बयान पर भी एफआईआर दर्ज किया गया है. अभी तक इस मामले में 12 लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. इधर छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर पुलिस की भारी तैनाती है. आम जनजीवन सामान्य हो रहा है.

ये भी पढ़ें: महाधिवक्ता राजीव रंजन के दिल्ली आने-जाने का खर्चा उठाया था पुलिस अधिकारी ने!

Rohini Acharya FIR