FIH Olympic Qualifier: अमेरिकी महिला टीम फाइनल में, पहले सेमीफाइनल में जापान को 2-1 से हराया

FIH Olympic Qualifier: US women's team defeats Japan in final

अमेरिका की महिला हॉकी टीम FIH Olympic Qualifier में जापा को 2-1 से पराजित करते हुए न सिर्फ फाइनल में प्रवेश किया, बल्कि इसी साल जून में होने वाले पेरिस ओलम्पिक की पात्रता हासिल कर ली। पेरिस ओलम्पिक के लिए रांची में खेले जा रहे FIH Olympic Qualifier मुकाबलों के बाद 3 टीमें क्वालीफाई करेंगी। दूसरी टीम का फैसला थोड़ी देर बाद भारत और जर्मनी के बीच होने खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच से होगा। इस मैच में भी जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंचने के साथ पेरिस ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर जायेगी। चूंकि रांची से तीन टीमों को पेरिस जाने की पात्रता हासिल होनी है, इसलिए सेमीफाइनल में पराजित दोनों टीमों के बीच तीसरे और चौथे स्थान के लिए मैच होगा। यह मैच जो भी टीम जीतेगी। वह ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर जायेगी।

रांची के मोरहाबादी स्थित मरङ जयपाल सिंह स्टेडियम में खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में अमेरिका और जापान के बीच काफी कड़ा मुकाबला हुआ। जापान ने 2-1 से जीता। मैच के पहले दो क्वार्टर गोल रहित बराबरी पर छूटने के बाद जापान ने पहला गोल दागकर बढ़त बनायी। जापान की ओर शमीदा अमीरू ने 38वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया। मैच के अंतिम क्वार्टर में अमेरिका ने एक के बाद एक दो गोलकर मैच जीतकर फाइनल का रास्ता तय किया। अमेरिका के लिए दोनों गोल होफमैन एश्ले ने किये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन आधे दिन की छुट्टी, केन्द्र सरकार ने किया ऐलान