न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में इतनी भीषण आग लगी की 600 दमकलकर्मी तो आग बुझाने में लगे ही, मदद के लिए सेना को भी आना पड़ा। इस हादसे की सबसे बड़ी त्रासदी यह रही कि इस भीषण आग में करीब 3000 दुकानें जलकर राख हो गयीं।आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड तो पहुंचा ही, लेकिन आग इतनी भयानक तरीके से लगी कि थोड़ी देर में ही सेना को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा।
यह भीषण आग मंगलवार की तड़के लगी। चूंकि यह समय मार्केटिंग का नहीं होता है, इसलिए किसी के हताहत होने की खबर अब तक नहीं है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि जब आग लगी उस समय कोई व्यक्ति कहीं फंसा हुआ तो नहीं था। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।
दमकल अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 3,000 दुकानों वाले एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मी और सेना के जवान जुटे हैं। राजधानी के बंगबाजार इलाके में आग लगी है जो काफी घना इलाका है। इस मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में कपड़ों का बाजार लगता है इसलिए यहां काफी भीड़ भाड़ लगी रहती है। दमकल विभाग के प्रवक्ता रकीबुल इस्लाम ने बताया, करीब 600 दमकलकर्मियों आग पर काबू पाने के लिए काम पर लगाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Bihar: इफ्तार के रास्ते नीतीश कुमार का लाल किला पहुंचने का सपना साकार! गिरिराज सिंह और ओवैसी की सीएम को धिक्कार!