न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
जम्मू-कश्मीर से एक बेहद दर्दनाक खबर आयी है। सेना के वाहन में भीषण आग लग जाने से सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। पुंछ-जम्मू हाइवे पर सेना के एक ट्रक में आग लग गई। सेना के ट्रक में सवार चार जवान शहीद हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ सेना के जवान और वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हादसे पर विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पायी है, फिलहाल राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा सेना को सूचित किया। उधर, जम्मू में सेना के प्रवक्ता ने इस हादसे को लेकर अपील की है कि घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरों को प्रसारित न किया जाए। उन्होंने कहा कि हादसे की पुष्टि के तुरंत बाद ही जानकारी साझा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: COVID-19: चार दिनों की गिरावट के बाद फिर कोरोना ब्लास्ट, झारखंड में भी बढ़ रहे केस, देशभर में 40 मरीजों की मौत