Ranchi Awareness Campaign: (औघड़ भगवान राम आश्रम, अघोर पथ, लेक रोड पश्चिम, राँची) द्वारा पंछी को दाना – पंछी को पानी: जन जागरूकता अभियान वर्ष 2023 का दूसरा चरण गुरुकृपा पब्लिक स्कूल, दयाल नगर, पिस्का मोढ़ में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में गुरुकृपा स्कूल के आठवें, नववें एवम दसवें कक्षा के बच्चों के बीच सकोरा (मट्टी का बर्तन) एवं दाना का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया ताकी इस भीषण गर्मी में पक्षियों को पीने का पानी एवं दाना मिल सके साथ ही उनके प्राणों की रक्षा हो सके।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के बीच लगभग 80 सकोरा एवं दाना के पैकेट का वितरण किया गया एवं उनसे निवेदन किया गया कि अपने घरों के छत एवं आंगन पर इसमें पानी भर कर रखें और साथ ही पक्षियों के खाने के लिए दाना भी दें।
पंछी को दाना – पंछी को पानी: जनजागरूकता अभियान वर्ष 2023 का यह दूसरा चरण था। पहले चरण में श्री सर्वेश्वरी समूह – शाखा राँची द्वारा किशोर गंज, रोड न.1 स्थित एल. पी. पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच 200 सकोरा का वितरण किया जा चुका है।
आज के कार्यक्रम में गुरुकृपा पब्लिक स्कूल के तरफ से डायरेक्टर रतनेश सिंह के साथ वहाँ के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समूह शाखा राँची की ओर से राधेश्याम सिंह, नवल किशोर सिंह, समरेन्द्र सिंह, श्रवण शर्मा, गौरीशंकर षाड़ंगी, विक्रांत सिंह, कीर्तिमान नाथ शाहदेव, द्वेद नाथ शाहदेव, सागर सिंह, अशोक परिदर्शी, यदुनाथ शाहदेव आदि सम्मलित हुए।
ये भी पढ़ें – लालू यादव की बेटी ने भी बाबा बागेश्वर दरबार में लगाई अर्जी, कर दी ये मांग
Ranchi Awareness Campaign