Jharkhand: रांची के तमाड़ में बेखौफ अपराधियों ने सेन्टर संचालक से 5 लाख लूटे

रांची के तमाड़ में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने तमाड़ स्थित सीएसपी सेन्टर से 5 लाख रुपये की लूट की है। घटना के बाद सेन्टर के संचालक शिवचरण महतो ने पुलिस को जानकारी दी कि अपराधी तीन की संख्या में थे। बाइक पर सवार होकर उनके सेन्टर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने हथियारों के बल पर सेन्टर में मौजूद लोगों से मारपीट शुरू की और 5 लाख रुपये लूटकर चम्पत हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना को लेकर हेमंत सरकार ले रही अव्यावहारिक फैसला….बाबूलाल मरांडी