अनहोनी की आशंका! तेलंगाना सुरंग के अंदर से नहीं आ रही कोई आवाज!

तेलंगाना की सुरंग हादसे के बाद जैसे-जैसे समय बीत रहा है, लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। सुरंग में कैद मजदूरों को निकालने के लिए उत्तराखंड के सिल्क्यारा सुरंग हादसे के बाद सफलता के झंडे गाड़ने वाली बचाव टीम भी रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है। रैट होल माइनर्स भी वहां पहुंच चुके हैं, लेकिन सुरंग के अंदर मजदूरों की चुप्पी अब सबके लिए बड़ी चुनौती बन गयी है।

तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल का यह हादसा पिछले शनिवार को हुआ था। जिसमें सुरंग के अंदर 8 मजदूर फंस गये हैं, इन्हें ही निकालने के लिए जीतोड़ कोशिश जारी है। सैकड़ों बचावर्कमी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पूरी मेहनत से जुटे हैं। बता दें कि सुरंग में फंसे हुए 8 मजदूरों में 4 झारखंड के मजदूर हैं।

इस बीच तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि बचाव दल ने कम से कम दो किलोमीटर तक रेल पटरी को साफ कर दिया है। बचाव टीम उस स्थान से दो किलोमीटर दूर हैं, जहां सुरंग का हिस्सा ढह गया था। उन्होंने वादा किया है कि राज्य सरकार तब तक हार नहीं मानेगी, जब तक कि अंदर फंसे सभी लोगों को ढूंढ नहीं लिया जाता| इसके लिए कैमरा लगे ड्रोन, सोनार और पोर्टेबल कैमरा रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि फंसे हुए श्रमिकों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड में फिर होगी बारिश, फिर पड़ेंगे ओले, पश्चिमी विक्षोभ बदलेगा मौसम!