Farmers Protest Delhi: शंभू बॉर्डर से किसानों का पहला जत्था आज करेगा ‘दिल्ली कूच’, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

Farmers Protest Delhi

Farmers Protest Delhi: हरियाणा-पंजाब सीमा पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान आज फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि चूंकि केंद्र ने उनके मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत शुरू नहीं की है, इसलिए 101 किसानों का एक ‘जत्था’ शंभू बॉर्डर से 8 दिसंबर की दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर अपना मार्च शुरू करेगा. इससे पहले किसानों का यह जत्था 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर निकला था, लेकिन शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया था.

इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, जिसमें कम से कम 16 किसान घायल हो गए. इसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दो दिन के लिए दिल्ली मार्च रोक दिया था. उन्होंने कहा था, ‘अगर (केंद्र की ओर से) बातचीत के लिए कोई प्रस्ताव आता है तो हम कल तक इंतजार करेंगे. अब, केंद्र बातचीत करना चाहता है या नहीं यह उनका फैसला होगा, हम चाहते हैं कि बातचीत हो. हम केंद्र के साथ कोई टकराव नहीं चाहते हैं और हम अपना (दिल्ली चलो) कार्यक्रम शांतिपूर्ण रखेंगे.’

ये भी पढ़ें: टेंडर कमीशन मामले पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की बढ़ीं मुश्किलें, 12 के खिलाफ आरोप गठित

Farmers Protest Delhi