मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास का निधन, लम्बे समय से थे बीमार

pankaj udas dead, pankaj udaas, पंकज उदास का निधन

मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) का सोमवार को 72 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उधास परिवार के परिवार ने ट्वीट करउनके निधन की जानकारी दी.

इस पोस्ट में लिखा है, “मुझे बहुत खेद है और यह विनाशकारी है! उनकी आत्मा को शांति मिले। मुझे पता है कि कोई भी शब्द शांत नहीं कर सकता है, हालांकि मैं प्रार्थना करती हूं कि सर्वशक्तिमान आपके परिवार को श्री उधासजी के अपूरणीय नुकसान से निपटने की शक्ति दे#TheEndOfAnEra”

Image