Ram Gopal Varma: मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को 3 महीने जेल की सजा, चेक बाउंस मामले में गैर-जमानती वारंट जारी

ram gopal varma, ram gopal varma,3 month jail prison to ram gopal varma,ram gopal varma jail,ram gopal varma news,ram gopal varma arrest,ram gopal varma to jail,ram gopal varma to jail 3 months,director ram gopal varma,ram gopal varma movies,ram gopal varma interview,ram gopal varma sentenced to three months jail,ram gopal varma sentence,ram gopal varma new movies,ram gopal varma sentenced to 3 months jail,ram gopal varma cheque bounce case,ram gopal varma case

मशहूर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) को मुंबई की एक अदालत ने लंबे समय से चल रहे चेक बाउंस मामले में तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है। अदालत के इस फैसले से कई सालों से चल रही कानूनी लड़ाई का अंत हो गया है। उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया है। अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में फैसला सुनाने के लिए मंगलवार (21 जनवरी) की तारीख तय की थी, जो फिल्म निर्माता द्वारा अपनी आगामी फिल्म सिंडिकेट की घोषणा करने से एक दिन पहले की बात है।

सात साल चली मामले की सुनवाई
हालांकि, राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने इस सेशन में भाग नहीं लेने का फैसला किया। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सात साल तक मामले की सुनवाई के बाद मुंबई की अदालत ने आखिरकार आज उनके नाम पर गैर-जमानती वारंट जारी किया है। राम गोपाल वर्मा को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 138 के तहत दोषी पाया गया है।

इसे भी पढें: रांची धुर्वा में शालीमार बाजार के पास स्कूल वैन और स्कॉर्पियो में टक्कर, चालक घायल