झारखंड ऊर्जा विभाग से 100 करोड़ की फर्जी निकासी! ईडी ने ECIR दर्ज कर शुरू की जांच

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड ऊर्जा विभाग में 100 करोड़ की कथित फर्जी निकासी जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार, ऊर्जा विभाग में यह कथित निकासी अलग-अलग बैंक खातों से के माध्यम से की गयी है। इसी मामले में ईडी ने ईसीआईआर दर्ज की है।

बता दें कि झारखंड में ऊर्जा विभाग ही नहीं, कई विभागों में फर्जीवाड़े उजागर हुए हैं और ईडी ने मनी लॉड्रिंग के तहत इनकी जांच कर रही है।  झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के नाम पर फर्जी खाता खोलकर उसमें 10.40 करोड़ ट्रांसफर करने का मामला सामने आया था। इस मामले में धुर्वा थाने में गिरजा प्रसाद, आलोक कुमार और अमरजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज है। झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के जीएम फाइनेंस द्वारा भी 10.4 करोड़ फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ है। झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मास्टर ट्रस्ट द्वारा नौ करोड़ की धोखाधड़ी कर फर्जी अकाउंट से निकासी की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करायी गयी थी। झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड ने 40.5 करोड़ और झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मास्टर ट्रस्ट ने 56.5 करोड़ की राशि का फर्जी अकाउंट से निकासी का भी मामला सामने आया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: JMM इन 32 उम्मीदवारों पर लगा सकती है दांव, आप भी देखें लिस्ट