कमर में पिस्टल… पुलिस अधिकारी की वर्दी… देखिए जमुई के फर्जी IPS अधिकारी को, बचपन से था पुलिसकर्मी बनने का शौक, चढ़ा पुलिस के हत्थे

jamui

जमुई: फर्जी आईपीएस अधिकारी चढ़ा जमुई पुलिस के हत्थे, एक आरएस 200 बाइक और दो लाख रुपए का चेक बरामद, लखीसराय जिले के हलसी का रहने वाला है युवक, जमुई के सिकंदरा बंधन बैंक के पास आईपीएस की वर्दी में था खड़ा, फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से कर रही है गहन पूछताछ। युवक को आईपीएस बनने का है शौक।

इसे भी पढें: संताल में बांग्लादेशी घुसपैठ पर राज्य-केन्द्र की दलीलें पूरी, HC ने फैसला रखा सुरक्षित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *