मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ रेप की फर्जी एफआईआर कॉपी वायरल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna gupta) के विरुद्ध एक फेक एफआईआर कॉपी को किसी ने वायरल कर दिया है. इसमें एक महिला द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस फेक एफआईआर वायरल करने वाले की तलाश में जुट गई है.

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने इसे पूरी तरह से फर्जी बताया है. उनके मुताबिक एसपी कार्यालय में इस तरह का केस दर्ज नहीं होता है. उन्होंने बताया कि सिटी एसपी कार्यालय का फर्जी मोहर का इस्तेमाल कर एक फर्जी एफआईआर कॉपी का इस्तेमाल किया गया है. सिटी एसपी ने दोषियों की पहचान कर उसपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि फेक एफआईआर में आवेदन रांची के सिटी एसपी के नाम से लिखा गया है, जिसमें तमाड़ की रहने वाली एक महिला ने मंत्री (Banna gupta) पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपी को चिन्हित करने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.

 

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : Jharkhand: ‘मुझे DSP और पुलिस अधिकारियों ने बांधकर पीटा…’ हवलदार के आरोप का डीएसपी ने किया खंडन

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *