सरायकेला सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगी एलाइजा टेस्ट और एंटीबॉडी जांच की सुविधा, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

Jamshedpur News

Jamshedpur News : सरायकेला के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब एंटीबॉडीज की जांच के लिए न तो महंगे खर्च की चिंता होगी और न ही जमशेदपुर तक दौड़ लगाने की जरूरत। सदर अस्पताल, सरायकेला में जल्द ही अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से एलाईजा टेस्ट और एंटीबॉडीज जांच की सुविधा शुरू होने वाली है। सदर अस्पताल में हाल ही में स्टेट स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई अत्याधुनिक एंटीबॉडीज जांच मशीनें इंस्टॉल कर दी गई हैं। इसके जरिए एचआईवी, हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डेंगू, ट्यूबरकुलोसिस, सिफिलिस, ब्रुसेलोसिस, लाइम रोग सहित कई अन्य बीमारियों की जांच अब यहीं पर संभव होगी।

सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटीबॉडीज जांच के लिए किट उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है। जैसे ही किट उपलब्ध होंगे, जांच प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पहले इन बीमारियों की जांच के लिए मरीजों के ब्लड सैंपल जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजे जाते थे, जिससे रिपोर्ट आने में काफी समय लगता था। अब सदर अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध होने से समय पर जांच रिपोर्ट मिल सकेगी और तुरंत इलाज शुरू हो सकेगा। इसके अलावा, बाहर के लैब में जांच कराने वाले मरीजों को भी महंगे खर्च से राहत मिलेगी। खासकर एचआईवी पॉजिटिव, डेंगू और अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह सुविधा बेहद लाभकारी साबित होगी। सदर अस्पताल में यह नई व्यवस्था जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाएगी और मरीजों को समय पर इलाज मुहैया कराने में सहायक होगी।

ये भी पढ़ें: लातेहार में अपराधियों का उत्पात, दो वाहनों को किया आग के हवाले