Facebook Bug: Facebook Bug ने अचानक हलचल मचा दी है। Facebook पर लोगों के फॉलोवर्स अचानक कम हो रहे हैं. कई बड़े Facebook अकाउंट के फॉलोवर्स लाखों से कम होकर 10 हजार के करीब हो गए हैं। खुद मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग के साथ भी ऐसा ही हुआ है और उनके लाखों फॉलोअर्स गायब हो गए हैं। फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग (mark zuckerberg) के फॉलोवर्स भी कम होकर 9,994 हो गए हैं। मार्क जकरबर्ग के फॉलोअर्स सिर्फ 9,993 ही बचे हैं। उनके पेज पर इन फॉलोअर्स की संख्या को देखा जा सकता है।

फेक फॉलोअर्स की छंटनी का परिणाम है?
इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं. माना जा रहा है कि एक बग की वजह से ऐसा हो रहा है. इस बग की वजह से आप किसी सेलिब्रिटी का अकाउंट सर्च करेंगे तो उनके पूरे फॉलोवर्स दिख रहे हैं. लेकिन, प्रोफाइल ओपन करते ही ये नंबर 10 हजार से भी कम हो जाता है. कई अन्य यूजर्स ने भी फॉलोअर्स अचानक से खत्म होने की शिकायत की है। कहा जा रहा है कि यह फेक फॉलोअर्स की छंटनी का परिणाम है तो सवाल यह उठता है कि क्या मार्क जुकरबर्ग के भी सभी फॉलोअर्स फेक ही थे।

आशुतोष राणा ने भी की शिकायत
Facebook Bug को लेकर फिल्म स्टार आशुतोष राणा ने भी शिकायत की है. उन्होंने कहा है कल रात तक उनके पास करीब 4 लाख 96 हजार फलोवर्स थे. जबकि आज केवल 9 हजार ही बचे। इसके अलावा भी दूसरे लोग फॉलोवर्स कम होने की शिकायत कर रहे हैं।
ट्विटर पर भी सामने आए हैं ऐसे मामले
ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी सोशल प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स कम होने के मामले सामने आए हैं। इससे पहले ट्विटर पर कई यूजर्स अचानक फॉलोअर्स की संख्या कम होने की बात कह रहे थे। कंपनी ने बताया था कि ऐसा फेक और बॉट फॉलोअर्स को प्लेटफॉर्म से हटाने के चलते हो रहा है। हालांकि, फेसबुक के साथ ऐसा मामला नहीं लग रहा।
ये भी पढ़ें : Nokia ने लॉन्च किया सबसे सस्ता टैबलेट, अफोर्डेबल दाम में मिल रहे दमदार फीचर्स