Facebook Down: दुनियाभर में ठप पड़ गया Facebook और Instagram, Login करने में हो रही दिक्कत

Facebook server down: फेसबुक का सर्वर मंगलवार शाम डाउन हो गया। इस दौरान यूजर्स का अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो गया। इसके बाद उन्हें लॉगिन करने में समस्या आ रही है। लॉगिन का प्रयास करने पर लोगों के मेल पर ओटीपी जाने की बात कही जा रही है, लेकिन व्यक्तिगत डीटेल का ब्योरा भी गलत दिखा रहा है। डाउन डकटेक्टर के मुताबिक, परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है। कंपनी की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

खबर अपडेट हो रही है…

इसे भी पढें: CM Champai के प्रधान सचिव के पद से हटाए गये IAS विनय चौबे, झारखंड के 5 IAS अधिकारियों का तबादला