‘सहयोग करें वरना अंजाम भुगतना होगा…’ बीजेपी नेता रमेश सिंह से PLFI के नाम पर मांगी गयी रंगदारी

image source :social media

रांची में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर बीजेपी नेता और बिल्डर रमेश सिंह (BJP Leader Ramesh Singh) से रंगदारी मांगी गई है। रमेश सिंह (Ramesh Singh) ने सुखदेवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें फोन पर धमकी दी गई थी।

बीजेपी नेता रमेश सिंह ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार को उनके मोबाइल फोन पर एक शख्स ने कॉल किया। उसने खुद को PLFI संगठन से जुड़े होने की बात कही और धमकी दी कि संगठन के कमांडर के अलावा सदस्यों की नजर उन पर है। वह संगठन को सहयोग करें। संगठन भी आपका सहयोग करेगा। उस शख्स ने सहयोग नहीं करने पर उनके खिलाफ संगठनकी ओर से कार्रवाई करने की धमकी भी दी। इधर प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया के प्लेन क्रैश में 179 लोगों की मौत, लैंडिंग के समय फिसला विमान (Video)