धनबाद में एक अर्ध निर्मित घर से मिला बारूद और डेटोनेटर का जखीरा, NIA की बड़ी कार्रवाई

Dhanbad: NIA की टिम ने धनबाद के कालूबाठान मे एक अर्ध्य निर्मित घर से भारी मात्रा में डोनेटर वह बारूद जप्त किया है।पश्चिम बंगाल NIA को मिली बड़ी कामयाबी,बंगाल मे हो रहें विस्फोट मामले में झारखण्ड के धनबाद से एक व्यक्ति से हो रही पूछताछ.

वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए हिंसक झड़प की घटना को जोड़ कर देखा जा रेड.भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद,NIA टीम धनबाद के निरसा और बलियापुर में की रेड.

पश्चिम बंगाल NIA के टीम को आज बड़ी कामयाबी मिली है. NIA ने बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हो रहें हिंसक झड़प और विस्फोट मामले में धनबाद के निरसा अहले सुबह छापमारी कर एक अर्ध्य निर्मित घर से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद की है और एक व्यक्ति से पूछ ताछ कर रही है. कल ही वक्फ क़ानून के खिलाफ बंगाल के मुर्शिदाबाद में विस्फोट सहित हिंसक झड़प हुई एक बार फिर बंगाल जल उठा.NIA टीम को सूचना मिली थी की इस घटना में इस्तेमाल हुए अवैध विस्फोट धनबाद के कालूबाठन से आयी थी जिसके बाद आज रेड किया गया.
एनआईए की कोलकाता टीम वक्फ क़ानून के खिलाफ बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए रहें हिंसक झड़प में इस्तेमाल विस्फोटक की जाँच में जुटी थी तभी उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई की झारखण्ड बंगाल के बॉर्डर इलाके के निरसा में भारी मात्रा में विस्फोटक सामान एक घर में रखा है जिसके बाद आज टीम उस घर में दस्तक दी और अवैध विस्फोटक से भरी हुई कई बोरी बरामदा की जिसमे अमोनियम नाइट्रेट जिलेटीन सहित कई विस्फोटक मिला. टीम ने उस घर बाहर मौजूद एक गार्ड से पूछताछ कर रही है, बताया जा रहा है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है जिसके तार देश के कई इलाकों और गिरोह से भी जुड़े हो सकते है जिसके बाद टीम काफी गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है । एनआईए टीम के साथ साथ झारखण्ड पुलिस बल भी जांच में लगी हुई हैं

 

NIA टिम द्वारा आज अहले सुबह इस घर मे दस्तक दे संजय शर्मा नामक व्यक्ति को कब्जे मे ली उनसे पूछताछ के बाद यह बारूद का जखीरा अपने कब्जे मे लिया है। NIA का छापपेमारी अभी भी जारी है.